चिड़ावा, 25 सितम्बर 2024: नवलगढ़ के विधायक विक्रम सिंह शेखावत आज एक दिवसीय दौरे पर चिड़ावा पहुंचे, जहां उनका भगेरिया फार्म हाउस पर स्वागत किया गया। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ललित भगेरिया ने माला और साफा पहनाकर उनका सम्मान किया।
विधायक ने भगेरिया परिवार को बताया अपना परिवार
स्वागत कार्यक्रम के दौरान विधायक विक्रम सिंह शेखावत ने कहा कि भगेरिया परिवार उनके लिए अपने खुद के परिवार के समान है, और वे यहां आकर अपनेपन का अनुभव करते हैं।
इसके बाद विधायक शेखावत ने भगेरिया परिवार के सदस्यों के साथ परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलीया बाबा के समाधि स्थल पर पहुंचे और माथा टेका।
स्वागत में प्रमुख स्थानीय लोग रहे शामिल
इस अवसर पर पार्षद मदन डारा, शशिकांत चेजारा, अंकित भगेरिया, पूर्व पार्षद महेंद्र कुमावत, रोहताश चौधरी, शंकरलाल मेहरानिया, शशिकांत कुठनिया, अमित कुठनिया, और श्याम शर्मा सहित कई प्रमुख स्थानीय नेता उपस्थित रहे। भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा भी इस कार्यक्रम में विधायक के साथ मौजूद थे।
क्षेत्रीय विकास को लेकर चर्चा
विधायक विक्रम सिंह शेखावत ने भगेरिया फार्म हाउस पर अपने स्वागत कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विकास और जनता से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की।