नवलगढ़, 11 नवम्बर 2024: नवलगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कूरिअर के रूप में गांजा सप्लाई कर रहे एक युवक को अवैध गांजे के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। झुंझुनूं विधानसभा उप चुनाव को लेकर रविवार रात को बदराणा जोहड़ क्षेत्र में पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई थी।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाकाबंदी के दौरान बदराना जोहड के पास सामने से एक मोटरसाईकील आई जो पुलिस जाब्ते को देखकर वापस मुड़कर जाने लगी। मोटरसाइकिल चला रहा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और हड़बड़ाहट में मोटरसाईकिल फिसल कर गिर गई। नाकाबंदी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मोटरसाईकील के पास जाकर चालक से पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। शक होने पर तलाशी ली गई तो मोटरसाईकिल के बैग में प्लास्टीक के पैकेट में 2.916 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजे को जब्त कर आरोपी विनोद कुमार गोस्वामी (25 वर्ष) पुत्र बनवारीलाल गोस्वामी, निवासी गुसाईयो की ढाणी तन कारी थाना नवलगढ जिला झुन्झुनु (राज) को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार युवक विनोद ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसे अवैध मादक पदार्थ गांजा ललित दूत कोलसिया द्वारा दिया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार ललित कोलसिया युवाओं को रुपयों का लालच देकर उनसे अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करवाता है। पकड़ा गया विनोद गोस्वामी भी ललित दूत कोलसिया के लिए कूरियर के रूप में गांजा सप्लाई कर रहा था।
पुलिस ने अवैध गांजा और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। इस मामले में शीघ्र ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।