पिलानी, 6 नवम्बर: ब्लॉक की नरहड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्मार्ट मीटर को लेकर चल रहे जन आंदोलन को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां किसान सभा के आह्वान पर ग्रामीणों के लगातार विरोध के बाद आज अंततः विभाग ने स्मार्ट मीटर हटाने शुरू कर दिए हैं।
गुरुवार को आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में नरहड़ आए किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने नरहड़ में पावर हाउस के सामने धरना शुरू कर दिया। नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन के बीच कनिष्ठ अभियंता को धरना स्थल पर बुलाया गया। वार्ता के लिए पहुंचे कनिष्ठ अभियंता ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करवाया। जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की मौजूदगी में विभाग के कर्मचारियों ने शांतिपूर्वक गांव में लगाए गए स्मार्ट मीटर उतार लिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया है कि भविष्य में कहीं भी स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाएंगे।
आपको बता दें कि नरहड़ में ग्रामवासी पिछले कई दिनों से स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहे थे। स्मार्ट मीटर के विरोध के लिए बाकायदा संघर्ष समिति का भी गठन किया गया था। गुरुवार को किसान सभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अब तक गांव में लगाए गए सभी 15 स्मार्ट मीटर हटा कफ उनकी जगह पुराने मीटर लगा दिए हैं। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई के बाद किसान सभा द्वारा धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया।
इस दौरान किसान सभा के रणधीर सिंह ओला, बजरंग लाल बराला, अनिल रणवा, प्रभु राम सैनी, कपिल तेतरवाल, सतीश योगी, अमन बांझड़ोली, नितेश डांगी, अंकित कुमार, जितेंद्र कुमार, अनिश गोदारा, राकेश कुल्हरी, आदित्य कुमार, भावेश रणवा, अंकित धायल, विक्की रणवा, फौजी प्रभु डांगी, दरिया सिंह धायल, सत्यवीर बुडानिया, दुलीचंद नरहड़िया, उमराव सिंह भाटी, बहादुर सिंह शेखावत, नागेंद्र स्वामी, प्रकाश खरड़िया, राम स्वरूप धायल, तुलसाराम जांगिड़, जगदीश कुमावत, राजेंद्र फौजी, राजेंद्र सिंह गोदारा, तनसुख रणवा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।





