Thursday, November 21, 2024
Homeदेशनया साल 2024: दिल्ली पुलिस ने नए साल पर सुरक्षा के मद्देनजर...

नया साल 2024: दिल्ली पुलिस ने नए साल पर सुरक्षा के मद्देनजर 495 ड्राइवरों पर मामला दर्ज किया, 347 लाइसेंस जब्त किए गए

नया साल 2024: नए साल के जश्न के मौके पर 31 दिसंबर की रात बाइक और कारों में हुड़दंग मचाने वालों पर दिल्ली पुलिस ने जबरदस्त एक्शन लिया है. नए साल की पूर्व संध्या पर राजधानी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने देर-रात ऑपरेशन चलाया. इसके तहत दिल्ली यातायात पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघनों करने वालों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की. आधी रात को सैकड़ों अपराधियों को पुलिस के जरिए पकड़ा गया.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में 495 लोगों पर केस दर्ज किया. इसके अलावा, 132 लोगों को सड़क के गलत साइड पर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने लापरवाह तरीके से ड्राइविंग करने वाले लोगों को भी निशाने पर लिया. 47 ड्राइवर ऐसे थे, जिन्होंने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए न सिर्फ खुद को, बल्कि सड़क पर गुजर रहे लोगों को भी खतरे में डालने का काम किया. इन सभी को पुलिस ने हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नियम तोड़ने वालों के जब्त हुए लाइसेंस

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों से कुल 347 लाइसेंस जब्त किए, ताकि ये बार-बार नियमों का उल्लंघन नहीं कर पाएं. सड़क पर मॉडिफाइड शीशे लगे हुए कार लेकर घूमने वाले लोगों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की. अवैध टिंटेड ग्लास वाले 117 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. गलत तरीके से पार्किंग की 3452 घटनाएं सामने आईं. ऐसे करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया और कुछ की तो पुलिस ने गाड़ियां ही उठाकर ले जाना बेहतर समझा.

ट्रैफिक में बाधा डालने या पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने के लिए कुल 613 वाहनों को उठाया गया. पुलिस ने अलग-अलग नियमों के उल्लंघनों के लिए 566 ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की. पुलिस पूरी रात मुस्तैदी के साथ तैनात रही है. सिर्फ दिल्ली यातायात पुलिस ही एक्शन में नजर नहीं आई है, बल्कि दिल्ली पुलिस भी किसी भी तरह के अपराध को अंजाम देने से रोकने के लिए अलर्ट रही. यही वजह है कि राजधानी में रात के वक्त कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई.

स्त्रोत – ABP Live न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!