Thursday, September 11, 2025
Homeचिड़ावानगरपालिका ने शुरू किया कचरा प्रबंधन अभियान: सड़क पर कचरा फेंका तो...

नगरपालिका ने शुरू किया कचरा प्रबंधन अभियान: सड़क पर कचरा फेंका तो लगेगा ₹1000 जुर्माना

चिड़ावा: शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए नगरपालिका ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब सड़क या सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंकने वालों पर ₹1000 जुर्माना लगेगा। गीले और सूखे कचरे को अलग करने के लिए ऑटो टिपर जागरूकता अभियान शुक्रवार सुबह 6 बजे से शुरू होगा।

ऑटो टिपर चलाएंगे स्वच्छता अभियान

नगरपालिका के ऑटो टिपर वार्डों में घर-घर जाएंगे और लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग रखने के लिए जागरूक करेंगे। इस दौरान टिपर में स्वच्छता संबंधी गाने भी बजाए जाएंगे, ताकि नागरिकों का ध्यान आकर्षित हो सके। प्रत्येक ऑटो टिपर में ड्राइवर के साथ हेल्पर भी मौजूद रहेगा।

हर घर में अलग डिब्बे अनिवार्य

नगरपालिका ने निर्देश दिए हैं कि गीले कचरे के लिए हरे रंग का डिब्बा और सूखे कचरे के लिए नीले रंग का डिब्बा ही इस्तेमाल करना होगा। जो लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे, उन पर ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा।

बाजारों के लिए अलग समय

व्यावसायिक और बाजार क्षेत्रों के लिए कचरा संग्रहण का समय अलग रखा गया है। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ऑटो टिपर बाजार से कचरा उठाएंगे। इससे भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी साफ-सफाई बनी रहेगी।

बैठक में तय हुए नियम

इस अभियान को लेकर पिलानी रोड पर बैठक हुई, जिसमें सुपरवाइजर राघव कुमार, फील्ड मैनेजर उमेश शर्मा, सज्जन कुमार और सतवीर शामिल रहे। राघव कुमार ने नागरिकों से अपील की कि समझाने के बावजूद अगर कोई बाहर कचरा फेंकता पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में कपिल कटेवा (काशी), सोनू कुमार, विपिन नायक, सत्यवीर, अजय योगी, राकेश कुमार, नवीन कुमार, विशाल और कन्हैया कुमार भी मौजूद रहे।

नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नम्बर

नागरिक किसी भी समस्या या शिकायत के लिए सज्जन (मोबाइल: 9928457678) और उमेश शर्मा (मोबाइल: 8696083571) से संपर्क कर सकते हैं। नगरपालिका को उम्मीद है कि शहरवासी इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और चिड़ावा को स्वच्छ शहर बनाने में सहयोग करेंगे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!