जयपुर, 30 जून 2024: राजस्थान के जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में रविवार को एक मकान में प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण का आरोप लगने से हड़कंप मच गया। रैगर मोहल्ले में सुबह 11.30 बजे से चल रही प्रार्थना सभा में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे।
आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले 3 सालों से हर रविवार को इसी मकान में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उनका कहना है कि लोगों को नौकरी और बीमारी ठीक होने का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है।
पुलिस का कहना
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल धर्म परिवर्तन की कोई पुष्टि नहीं हुई है। प्रार्थना सभा कराने वाले सतेंद्र स्टीफन के पास भीड़ जुटाने की अनुमति नहीं थी।
स्थिति
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की है। मामले की जांच जारी है।
विवाद
इस घटना ने धार्मिक ध्रुवीकरण का मुद्दा उठा दिया है। हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, ईसाई समुदाय के लोगों ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।