झुंझुनू, 29 मार्च 2025: धनूरी पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने के मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में स्विफ्ट और ब्रेजा गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त की गई थीं।

13 मार्च 2025 को रामप्रताप पुत्र इमरताराम (उम्र 52 वर्ष), निवासी सोनासर, थाना धनूरी, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार, 12 मार्च 2025 की रात करीब 10 बजे पंकज पुत्र दयानंद, तनुज पुत्र सुभाषचंद्र, विक्रम पुत्र दयानंद और दयानंद पुत्र मालाराम ने मिलकर उनके घर पर हमला किया। आरोपी बोलेरो गाड़ी (RJ 18 CB 9662) में सवार होकर आए, जिसमें पुलिस सायरन भी लगा हुआ था।
आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की, घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट और ब्रेजा गाड़ियों (RJ 18 CB 9662 और RJ 18 CD 3759) को क्षतिग्रस्त कर दिया और सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मामले की जांच के लिए धनूरी पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। तकनीकी सहायता और मुखबिरों की सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी पंकज कुमार उर्फ बिट्टू महला उर्फ धोलिया और अनुज जाट उर्फ बाणिया को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
- पंकज कुमार उर्फ बिट्टू महला उर्फ धोलिया (उम्र 30 वर्ष), पुत्र दयानंद, निवासी वार्ड नंबर 03, सोनासर, थाना धनूरी, जिला झुंझुनूं
- अनुज जाट उर्फ बाणिया (उम्र 25 वर्ष), पुत्र सुभाष, निवासी वार्ड नंबर 03, सोनासर, थाना धनूरी, जिला झुंझुनूं

आरोपी पंकज कुमार व अनुज जाट का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
धनूरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने में सफलता मिली है।