पिलानी: धनतेरस के दिन पिलानी कस्बे से एक अप्रिय समाचार सामने आया है। यहां भगत सिंह सर्किल के पास एक खाली प्लॉट में पड़े कचरे के साथ किसी ने राष्ट्रध्वज तिरंगा और श्री राम के दुपट्टे को भी आग के हवाले कर दिया। शाम 5:30 बजे हुई इस घटना से लोगों में आक्रोश है और उन्होंने ऐसा करने वाले शरारती तत्व के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दवा व्यवसायी व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला संयोजक समुंद्र सिंह शेखावत (छापड़ा) ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि वे शाम को अपने मेडिकल स्टोर से भगत सिंह सर्किल की ओर जा रहे थे। वहां डॉ. सांखला ईएनटी हॉस्पिटल के पास एक खाली प्लॉट में पड़े कचरे को किसी ने जलाया था। गौर से देखने पर पता चला कि कचरे में एक तिरंगा ध्वज और श्रीराम नाम के दुपट्टे भी थे। समुंद्र सिंह शेखावत ने तत्परता दिखाते हुए तिरंगे को निकाल लिया लेकिन दुपट्टे का कपड़ा चिकनाई वाला था, इसलिए वो नहीं निकाला जा सका। हालांकि आग से तिरंगे को भी क्षति पहुंची है।
समुंद्र सिंह शेखावत ने घटना की जानकारी अपने परिचितों को दी, जिसके बाद वहां पहुंचे लोगों ने इसकी कड़ी निन्दा की है। शेखावत ने बताया कि धनतेरस पर श्री राम के दुपट्टे को और तिरंगे को जलाना विक्षिप्त मानसिकता का ही परिचायक है। उनका कहना है कि यह काम किसी आस-पास के व्यक्ति का ही है। समुंद्र सिंह शेखावत ने इस घटना में संलिप्त व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।