दौसा, लालसोट: दौसा जिले के लालसोट बस स्टैंड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। बुधवार को सुबह करीब 11:40 बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने बस स्टैंड पर खड़ी भीड़ में घुसकर कई बाइक सवारों को कुचल दिया। इस भयावह दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
डंपर का ब्रेक फेल, भीड़ में घुसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर का ब्रेक अचानक फेल हो गया था, जिसके बाद उसने अनियंत्रित होकर बस से टकरा दिया और फिर सीधे भीड़ में जा घुसा। इस हादसे में कई बाइक सवारों को कुचल दिया गया। मृतकों की पहचान की जा रही है, जबकि घायलों को लालसोट के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई हादसे की भयावहता
प्रत्यक्षदर्शी प्रेम कुमार ने इस हादसे के बारे में बताया कि अगर डंपर बस से नहीं टकराता तो और भी ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। उन्होंने बताया, “डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बस स्टैंड पर खड़े लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ता गया। मेरे भी पैर में हल्की चोट आई है और मेरी बाइक पूरी तरह से टूट गई है। मैंने देखा कि एक युवक के दोनों पैर डंपर के नीचे कुचल गए और वह दर्द से चीख रहा था।”