पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवरोड़ में आज विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मेडिकल टीम द्वारा विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं की ऊंचाई, वजन, HB, ब्लड शुगर, आंखों की जांच, बीपी, एनीमिया आदि रोगों के लिए जांच कर उनको दवा दी गई साथ ही कुछ छात्र एवं छात्राओं को विशेषज्ञ डॉक्टर के पास रैफर भी किया गया है।

विद्यालय में आज बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए पहुंची मेडिकल टीम में डॉक्टर विजय, डॉक्टर मैना डारा एवं डॉक्टर अभिषेक सहित सीएचओ मुकेश कुमार, आरबीएसके फार्मासिस्ट अनिल कुमार सैनी, लैब टेक्नीशियन नेहा, नर्सिंग ऑफिसर निशा एवं एएनएम अनिता और सुमित्रा शामिल थे। मेडिकल टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। आज कुल 169 छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई, जिनमें से 19 बच्चों को रैफर किया गया।

स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रधानाचार्य सीमा दूत, उप प्रधानाचार्य ममता एवं विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा। शारीरिक शिक्षक जय सिंह धनखड़ ने बताया कि विद्यालय के शेष बच्चों की स्वास्थ्य जांच कल की जाएगी।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे: