नई दिल्ली, 29 जून 2024: दिल्ली के कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है।
सीबीआई ने की थी न्यायिक हिरासत की मांग
शनिवार को सीबीआई के अधिकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंचे थे। कोर्ट में सीबीआई ने बताया कि अब उन्हें केजरीवाल की रिमांड की आवश्यकता नहीं है और न्यायिक हिरासत की मांग की। अदालत ने सीबीआई की इस मांग पर विचार करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पूछताछ में सहयोग न करने का आरोप
सीबीआई ने अपने आवेदन में दावा किया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया। जांच एजेंसी का कहना है कि केजरीवाल ने शराब घोटाले से जुड़े सवालों का सही जवाब नहीं दिया। सीबीआई का आरोप है कि नई शराब नीति में प्रॉफिट मार्जिन को 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत किए जाने की वजह पर भी मुख्यमंत्री ने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।
शराब नीति में बदलाव की वजह पर सवाल
सीबीआई ने कोर्ट में यह भी दलील दी कि जब देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा था, उस वक्त शराब नीति में बदलाव की क्या आवश्यकता थी? एजेंसी ने सवाल उठाया कि शराब नीति को लागू करने में इतनी जल्दबाजी क्यों की गई? सीबीआई ने बताया कि साउथ लॉबी से जुड़े केस के आरोपी दिल्ली में ठहरे हुए थे और मुख्यमंत्री केजरीवाल के करीबी विजय नायर के संपर्क में थे।
ईडी भी लगा चुकी है आरोप
इससे पहले ईडी ने भी शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लिया था। ईडी ने केजरीवाल पर पूछताछ में सहयोग न करने का आरोप लगाया था। ईडी का दावा है कि केजरीवाल ने शराब कारोबारियों से जुड़े सवालों के संतोषजनक उत्तर नहीं दिए।
कोर्ट की टिप्पणी
सीबीआई ने जब कोर्ट में कहा कि अब उन्हें केजरीवाल की रिमांड की आवश्यकता नहीं है, तो कोर्ट ने कहा कि उनके पास न्यायिक हिरासत के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
शराब नीति में बदलाव की जल्दबाजी पर सवाल
सीबीआई ने आरोप लगाया कि नई शराब नीति को लागू करने की जल्दबाजी में, कई अनियमितताएं हुई हैं। एजेंसी का आरोप है कि केजरीवाल के करीबी विजय नायर शराब कारोबारियों से मिले और गोवा चुनाव में रिश्वत में आए करीब 44.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया गया।