नई दिल्ली: दिल्ली में गर्मियों की दस्तक के साथ ही राजधानीवासियों को दोहरी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, वहीं दूसरी ओर लगातार बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी और भी बढ़ा दी है। राजधानी के विभिन्न इलाकों में घंटों तक बिजली गायब रहने की घटनाएं सामने आई हैं। इस संकट ने सिर्फ आम जनता की दिनचर्या को प्रभावित नहीं किया, बल्कि सियासी गलियारों में भी हलचल मचा दी है।

बिजली डिमांड ने तोड़ा रिकॉर्ड, कई इलाकों में घंटों बिजली गुल
राजधानी में मंगलवार रात बिजली की पीक डिमांड 5462 मेगावाट तक पहुंच गई। बिजली वितरण व्यवस्था इस मांग को पूरा नहीं कर पाई, जिससे कई इलाकों में घंटों तक अंधेरा छाया रहा। न सिर्फ रिहायशी क्षेत्र बल्कि अस्पताल, बाजार और कार्यालय क्षेत्र भी इससे प्रभावित हुए।
केजरीवाल का सरकार पर तीखा हमला
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व ट्विटर) पर दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा:
“कल दिल्ली में पीक डिमांड 5462 मेगावाट थी, और इतने में ही राजधानी के कई हिस्सों में घंटों बिजली नहीं आई। जबकि हमारी सरकार के समय 8500 मेगावाट तक डिमांड जाती थी और फिर भी बिजली नहीं जाती थी।”
कल दिल्ली में पीक डिमांड 5462 MW थी। केवल इतने में ही कल रात पूरी दिल्ली में कई जगहों पर कई कई घंटे बिजली नहीं आयी। पिछले साल पीक डिमांड लगभग 8500 MW पहुँच गई थी। फिर भी हमारी सरकार के दौरान दिल्ली में कहीं बिजली नहीं गई।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 10, 2025
आने वाले हफ्तों में जब दिल्ली में गर्मी और बढ़ेगी और…
उन्होंने आगे कहा कि,
“पिछले दस वर्षों में हमने दिल्ली के बिजली सिस्टम को बड़ी मेहनत से ठीक किया था, लेकिन मौजूदा सरकार ने उसे दो दिन में बिगाड़ दिया। आने वाले दिनों में जब गर्मी और बढ़ेगी, तो हालात और खराब होंगे।”
आतिशी ने भी जताई नाराजगी
आप विधायक आतिशी ने भी एक्स पर लिखा:
“कल रात दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से बिजली कटौती की शिकायतें आईं। मुझे पूरी रात कॉल और मैसेज आते रहे। लोग परेशान हैं, लेकिन भाजपा की दिल्ली सरकार सो रही है।”
कल रात को दिल्ली वाले बहुत परेशान रहे। जगह जगह पर लंबे लंबे पॉवर कट हुए। रात भर मुझे दिल्ली के अलग अलग हिस्सों से मेसेज और कॉल आए। लोग बहुत परेशान हैं, लेकिन भाजपा की दिल्ली सरकार सो रही है… https://t.co/ARwHi2W3Z9
— Atishi (@AtishiAAP) April 10, 2025
उन्होंने कहा कि सरकार को इस संकट को लेकर गंभीरता दिखानी चाहिए और तुरंत प्रभावी कदम उठाने चाहिए।

Advertisement’s
जनता में नाराजगी, जीवन प्रभावित
बिजली कटौती से दिल्लीवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गर्मी में बिना पंखे और एसी के रहना लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। छात्रों की पढ़ाई, वर्क फ्रॉम होम कर रहे कर्मचारियों की दिनचर्या और अस्पतालों की सेवाएं तक प्रभावित हो रही हैं।