अयोध्या: रामनवमी के पावन अवसर पर देशभर में भगवान राम की पूजा-अर्चना धूमधाम से मनाई गई। अयोध्या स्थित राम मंदिर में भी भव्य आयोजन किए गए थे। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दिल्ली से आई एक महिला राम मंदिर के लिए सोने की ईंट लेकर पहुंचती दिख रही है। महिला ने भगवान रामलला को करीब दो किलो सोना दान कर दिया।
वीडियो में महिला भावविभोर
वायरल वीडियो में महिला रामलला के दर्शन कर भाव विभोर हो जाती है। इसके बाद वह अपने सभी गहने उतारकर उन्हें भगवान को अर्पित कर देती है। महिला की इस भक्ति भावना को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा।”
25 करोड़ रुपये का दान
बताया जा रहा है कि यह घटना रामनवमी के दिन की है। गौरतलब है कि राम मंदिर को 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद सिर्फ एक महीने में ही 25 किलोग्राम सोने-चांदी के आभूषण सहित लगभग 25 करोड़ रुपये का दान मिल चुका है। राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, 25 करोड़ रुपये की इस राशि में चेक, ड्राफ्ट, नकदी, और दान पेटियों में जमा राशि शामिल है। ऑनलाइन माध्यमों से किए गए दान की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
सरकार ने संभाला सोने-चांदी का मूल्यांकन
रामलला को उपहार स्वरूप मिले सोने-चांदी के आभूषणों और बहुमूल्य सामग्री का मूल्यांकन करने तथा उन्हें पिघलाने और रखरखाव की जिम्मेदारी भारत सरकार टकसाल को सौंपी गई है। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक और ट्रस्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके तहत बैंक दान, चेक, ड्राफ्ट और नकदी जमा करने और उन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी लेगा।
यह घटना भक्तों की भक्ति और आस्था का प्रतीक है।