पिलानी: थार शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी ने 23 से 27 सितंबर तक आयोजित 68वें झुंझुनू जिला अंडर-17 व 19 राइफल शूटिंग स्कूल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 13 पदक जीते हैं। अकादमी के युवा निशानेबाजों ने विभिन्न श्रेणियों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर अकादमी और जिले का नाम रोशन किया है।
खिलाड़ियों ने जीते मेडल:
अकादमी के खिलाड़ियों ने अंडर-17 और अंडर-14 आयु वर्ग में पीप साइट एयर राइफल, एयर पिस्टल और ओपन साइट राइफल श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन किया। इनमें से सोमांशु सांगवान, सिया टांडी, धनंजय भारिया, हर्ष श्योराण और तरुण पूनिया ने स्वर्ण पदक जीते, जबकि क्रिस बांगड़वा, आदित्य साईं पवार, हर्षिल शर्मा, प्रियांशु लोहान, गौरव पूनिया, निशांत पूनिया, अवनी डूडी और मनीष स्वामी ने रजत और कांस्य पदक जीते।
कोच का रहा योगदान:
कोच धर्मेंद्र डूडी और नरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में अकादमी के निशानेबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की है। कोच नरेंद्र कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि अकादमी के समर्पण को दर्शाती है और युवा प्रतिभाओं को निखारने में हमारी सफलता को सिद्ध करती है।