झुंझुनूं जिले के थाना सुलताना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। विकाश धींधवाल, आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत चिडावा के नेतृत्व में पुलिस दल ने सुलताना में एक बोलेरो पिकअप (नम्बर आरजे 18 जीसी 1468) को रोका और जांच के दौरान उसमें अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा डीजल और पेट्रोल बरामद किया।
उक्त बोलेरो पिकअप में 5 प्लास्टिक ड्रमों में कुल 1000 लीटर अवैध डीजल और 4 प्लास्टिक केनों में 170 लीटर पेट्रोल भरा हुआ पाया गया। वाहन चालक, सुरेश कुमार (उम्र 45 वर्ष) पुत्र श्री ताराचन्द जाट, निवासी श्रीअमरपुरा तन किठाना, थाना सुलताना, जिला झुंझुनूं, के पास इन ज्वलनशील पदार्थों के परिवहन के लिए कोई लाइसेंस या अनुज्ञापत्र नहीं था।
पुलिस ने बोलेरो पिकअप में रखे हुए ज्वलनशील पदार्थों को तुरंत जब्त कर लिया और सुरेश कुमार के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया। पिकअप वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध डीजल और पेट्रोल के परिवहन पर अंकुश लगाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की नाकाबंदी और जांच अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।