झुंझुनूं, 25 जनवरी 2024: झुंझुनूं जिले के ढिगाल टोल के पास गुरुवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में सरकारी शिक्षक बाबूलाल और बाइक सवार अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया।
यह हादसा गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे झुंझुनूं के सदर थाना क्षेत्र के ढिगाल टोल के पास हुआ। एक्सयूवी कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार हवा में लहराते हुए पलट गई, जबकि बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
पुलिस हेड कांस्टेबल महावीर ने जानकारी दी कि हादसे में मृतकों की पहचान बाबूलाल (35) पुत्र मेहरचंद और अरविंद (54) पुत्र देवीदत्त के रूप में हुई है। वहीं, विकास (48) पुत्र राधाकृष्ण गंभीर रूप से घायल है और उसे जयपुर रेफर किया गया है।

बाबूलाल, जो पिलानी थाना क्षेत्र के डुलानिया गांव के निवासी और चित्तौड़गढ़ के बेगूं में सरकारी शिक्षक थे, गुरुवार को छुट्टी लेकर अपने घर लौट रहे थे। दूसरी ओर, मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र के संगासी गांव निवासी अरविंद और विकास बाइक से अपने घर जा रहे थे। टोल के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से राजकीय बीडीके अस्पताल, झुंझुनूं पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान बाबूलाल और अरविंद की मौत हो गई, जबकि विकास की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर किया गया। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।