चिड़ावा, 6 जुलाई: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को चिड़ावा में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा नेता और पार्षद अंकित भगेरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया व उन्हें पुष्पांजलि दी।
गोष्ठी कार्यक्रम में पार्षद अंकित भगेरिया ने डॉ. मुखर्जी के जीवन और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। अंकित भगेरिया ने बताया कि डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर बुधराम महरानिया, विजय महरानिया, पूर्व पार्षद महेन्द्र कुमावत, राकेश स्वामी, श्याम शर्मा, अमित कुठानिया, शशिकांत कुठानिया व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।