चिड़ावा, 3 मई। विश्व पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया रेडियो दिल्ली के ‘हमारे अतिथि’ कार्यक्रम में चिड़ावा के अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लेखक, पत्रकार, विचारक और सोशल एक्टिविस्ट डॉ. शंभू पंवार को आमंत्रित किया गया। उद्घोषिका नीलम मकलानिया ने इस विशेष अवसर पर डॉ. पंवार से पत्रकारिता के चार दशक लंबे सफर पर विस्तृत संवाद किया।
वार्ता के दौरान नीलम मकलानिया ने डॉ. शंभू पंवार से एक कस्बे से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचे उनके सफर, अनुभवों, और पुरानी व वर्तमान पत्रकारिता की दशा-दिशा पर विस्तार से चर्चा की। इस बातचीत का प्रसारण रविवार, 4 मई 2025 को सुबह 9:15 बजे ऑल इंडिया रेडियो के इन्द्रप्रस्थ चैनल 366.3 मीटर (819 किलोहर्ट्ज) और AIR लाइव न्यूज़ 24×7 यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रभा कुमार ने की।
डॉ. पंवार ने आकाशवाणी दिल्ली द्वारा आमंत्रण के लिए सहायक निदेशक राम अवतार बैरवा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संवाद न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि कस्बाई पत्रकारिता की व्यापक पहचान को भी दर्शाता है।
डॉ. शंभू पंवार चार दशक से लेखन, पत्रकारिता, साहित्य और सामाजिक विषयों में सक्रिय हैं और उन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्हें अब तक कई प्रतिष्ठित सम्मान और उपाधियां प्राप्त हो चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच, तंजानिया ने उन्हें राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, धरा धाम इंटरनेशनल ने धरा गवर्नर, संत गाडगे विश्वकल्याण सिद्धपीठ, हरिद्वार ने आजीवन संरक्षक तथा गीतांजलि काव्य प्रसार मंच, दिल्ली ने राष्ट्रीय सलाहकार जैसी जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
कार्यक्रम में डॉ. पंवार की सृजनात्मकता, पत्रकारिता में सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पण और अंतरराष्ट्रीय पहचान पर विशेष प्रकाश डाला गया।