पिलानी 02 मई: बनगोठड़ी कला के ग्रामीणों ने आज बीसीएमओ डॉ राजीव चौधरी को सीएमएचओ के नाम ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीण राजकीय चिकित्सालय (PHC) बनगोठड़ी में पदस्थ डॉ सुबिता सैनी के स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि डॉ सुबिता सैनी ज्यादातर समय ड्यूटी से नदारद रहती हैं तथा बात करने पर अनुचित व्यवहार करती हैं।
डॉ सुबिता के ड्यूटी से नदारद रहने के कारण ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिस पर ग्रामीण उचित कार्यवाही चाहते हैं।
ये रहे ज्ञापन देने वालों में शामिल
सरपंच राजीव मेघवाल, उपसरपंच नरेश शेखावत, सूरत सिंह धनखड़, हवा सिंह शेखावत, कृष्ण सिंह, प्रमोद, रणसिंह, एडवोकेट राहुल सिंह, पंकज, जयप्रकाश, सत्येंद्र, सुनील धणका आदि मौजूद रहे।