ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने भारतीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए एयर इंडिया की लापरवाही का खुलासा किया। वॉर्नर ने बताया कि विमान में सवार होने के बाद उन्हें यह पता चला कि उसमें कोई पायलट ही नहीं है, जिससे उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा।

सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
38 वर्षीय डेविड वॉर्नर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अपनी शिकायत साझा की। उन्होंने लिखा, “हम बिना पायलट वाले विमान में सवार हुए और घंटों इंतजार किया। यदि आपके पास फ्लाइट में कोई पायलट नहीं है, तो यात्रियों को क्यों चढ़ाते हो?” इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा को जन्म दिया और कई यात्रियों ने अपनी आपबीती साझा की।
@airindia we’ve boarded a plane with no pilots and waiting on the plane for hours. Why would you board passengers knowing that you have no pilots for the flight? 🤦♂️🤦♂️
— David Warner (@davidwarner31) March 22, 2025
एयर इंडिया के प्रति बढ़ रही शिकायतें
डेविड वॉर्नर की शिकायत के बाद एयर इंडिया की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। हाल ही में भारतीय-कनाडाई अभिनेत्री लीजा रे ने भी एयर इंडिया की आलोचना की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके 92 वर्षीय पिता की अस्वस्थता के चलते यात्रा रद्द करनी पड़ी, लेकिन एयरलाइन ने डॉक्टर के पत्र के बावजूद टिकट शुल्क माफ करने से इनकार कर दिया।

सुप्रिया सुले ने भी की शिकायत
एनसीपी (शरद गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने भी एयर इंडिया की सेवाओं पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से अपील की कि एयरलाइंस को जवाबदेह बनाने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं। सुप्रिया सुले ने बताया कि उनकी फ्लाइट लगभग 1 घंटे 19 मिनट देर हुई, जिससे उन्हें काफी असुविधा हुई। उन्होंने कहा कि उड़ानों में लगातार देरी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।