चिड़ावा (झुंझुनूं)। डांगर गांव में 33 वर्षीय युवक रूस्तम पुत्र इकबाल भिस्ती ने अपने घर में चादर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना शनिवार सुबह सामने आई, जब बड़ा भाई शौकीन ने उसे आवाज दी लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा खोलकर अंदर देखने पर रूस्तम पंखे की कुंडी से चादर के सहारे लटका हुआ मिला। परिजनों ने घटना की सूचना चिड़ावा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चिड़ावा उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
रात कब आया, किसी को नहीं था पता
शौकीन ने बताया कि रूस्तम अपने घर में अकेले ही रहता था और पलदारी का काम करता था। शुक्रवार रात वह कब घर लौटा, इसका किसी को पता नहीं चल पाया। सुबह जब शौकीन ने चाय के लिए आवाज दी और कोई जवाब नहीं मिला तो वह कमरे के अंदर गया, जहां यह दिल दहला देने वाला दृश्य देखा।
शादीशुदा था रूस्तम, तीन छोटे बच्चे भी हैं
रूस्तम शादीशुदा था और उसके तीन बेटे हैं, जिनकी उम्र 10, 7 और 5 साल है। बच्चे अपनी मां के साथ उरिका गांव में रहते हैं और पिछले तीन वर्षों से वहीं पढ़ाई कर रहे हैं। रूस्तम चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था।
परिवार ने किसी साजिश से किया इनकार
परिजनों का कहना है कि रूस्तम के व्यवहार में किसी प्रकार का बदलाव नजर नहीं आया था और न ही उसे किसी से कोई विवाद था। परिवार ने किसी साजिश या रंजिश से साफ इनकार किया है।
पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
चिड़ावा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन हर पहलू पर जांच की जा रही है।
पुलिस का बयान:
“घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
रूस्तम की मौत से गांव में शोक की लहर है और लोग इस अप्रत्याशित घटना के पीछे के कारणों को लेकर हैरान हैं।





