Sunday, April 13, 2025
Homeझुन्झुनूझुंझुनू में भारत फाइनेंस कंपनी में हथियार की नोंक पर हुई लूट...

झुंझुनू में भारत फाइनेंस कंपनी में हथियार की नोंक पर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो इनामी आरोपी और एक हथियार सप्लायर गिरफ्तार

झुंझुनू, 10 अप्रैल 2025: पुलिस थाना कोतवाली व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड, झुंझुनू में दिनदहाड़े हुई लूट की गुत्थी सुलझा ली गई है। पुलिस ने मुख्य रूप से शामिल दो इनामी लुटेरों और एक हथियार सप्लायर को श्रीगंगानगर जिले के अलग-अलग गांवों से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। इनसे लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।

Advertisement's

25 मार्च 2025 की सुबह करीब 9:05 बजे भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड, झुंझुनू शाखा में तीन अज्ञात युवक घुसे, जिनमें से एक के पास देसी कट्टा था। शाखा में मौजूद अमित भार्गव को हथियार दिखाकर उन्होंने सेफ रूम की चाबी मांगी। चाबी न मिलने पर उन्होंने उसके गले से चांदी की चेन लूट ली और मोबाइल बंद कर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने BCM गोविंद सिंह की मोटरसाइकिल (RJ18SY4605) लूटकर भाग गए। पीड़ित अमित भार्गव ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया।

लूट की इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली झुंझुनू थाने और डीएसटी की टीम गठित की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल ऑपरेशन शुरू किया गया, और अज्ञात मुल्जिमान की धरपकड़ हेतु ₹20,000 के इनाम की घोषणा की गई। पुलिस ने कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर बीकानेर, डूंगरगढ़, मंडावा, फतेहपुर सहित कई क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया।

Advertisement's
Advertisement’s

आखिरकार श्रीगंगानगर जिले के थाना रावला क्षेत्र के चक 10 डीओएल गांव से मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह उर्फ बब्बू उम्र 25, निवासी चक 10 डीओएल, थाना रावला, श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया गया। वहीं, सह आरोपी मोहम्मद अली उम्र 26, निवासी शेखड़ा, थाना रावला, श्रीगंगानगर को बिशनपुरा के पास स्थित एक जिप्सम फैक्ट्री से पकड़ा गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने झुंझुनूं में मंथन शर्मा के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि लूट में उपयोग किया गया हथियार अनिल कुमार उम्र 21, निवासी चक 2 एसजेएम, शेखड़ा, थाना रावला, श्रीगंगानगर ने उपलब्ध कराया था।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए हथियार सप्लायर अनिल कुमार को भी चक 2 एसजेएम, शेखड़ा, थाना रावला, श्रीगंगानगर से गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!