झुंझुनू, 11 दिसम्बर 2024: झुंझुनू जिले में कार्यरत पुलिसकर्मियों के बच्चों को अब जिला मुख्यालय पर संचालित Resonance कोचिंग संस्थान में मेडिकल और इंजीनियरिंग के लिए 50% शुल्क पर ही कोचिंग की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के साथ Resonance के संचालक मण्डल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
बैठक के दौरान कोचिंग संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अध्ययन हेतु अनुकूल वातावरण उपलब्ध करवाने, उन पर निगरानी रखने तथा उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाने के साथ-साथ वर्तमान में झुंझुनू जिले में कार्यरत पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के बच्चों को कोचिंग शुल्क में रियायत प्रदान करने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में विचार-विमर्श उपरांत Resonance कोचिंग संस्थान द्वारा झुंझुनू जिले में कार्यरत पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों के बच्चों को नये सत्र 2025-26 से Medical (NEET), Engineering (IIT- JEE Main/Advanced), Foundation एवं Olympaid की तैयारी हेतु कोचिंग शुल्क में 50 प्रतिशत रियायत देने की सहमति प्रदान की गई। साथ ही Resonance स्टडी सेंटर द्वारा Additional Early Bird Benefit (Dec. 20%, Jan. 15%, Feb. 10%, March 5%) भी उपलब्ध करवाया जावेगा।