Friday, November 21, 2025
Homeपिलानीझुंझुनू में नायक समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान, दीपावली स्नेह...

झुंझुनू में नायक समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान, दीपावली स्नेह मिलन समारोह में उमड़ा उत्साह

झुंझुनू: नायक समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह 2025 ने समाज में नई ऊर्जा और एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर जिले भर से आए नायक समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों और नव चयनित कर्मचारियों को मंच पर सम्मानित किया गया। समारोह में सामाजिक एकता, शिक्षा और संस्कार का संगम देखने को मिला।

लायंस क्लब झुंझुनू (डाइट के सामने, चूरू रोड) पर रविवार, 9 नवंबर 2025 को आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में नायक समाज के उन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक और स्नाकोत्तर स्तर पर 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए थे। इसके साथ ही आईआईटी, डिप्लोमा और सरकारी सेवाओं में नव चयनित युवाओं को भी मंच से सम्मानित किया गया।

खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जूडो, कराटे और रेसिंग जैसे खेलों में राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर विजेता प्रतिभाओं को विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुष्पमाला, प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

समारोह में तनसुख नायक, हरिराम नायक, बाबूलाल तंवर, राजेंद्र नायक, ओम प्रकाश वर्मा (पूर्व उप निदेशक, शिक्षा विभाग), के के सिंह (रिटायर्ड मेजर), सुभाष नायक, पन्नालाल नायक (एडवोकेट), राधेश्याम नायक, कमल नायक, राजेश नायक, करण नायक (एडवोकेट), मुकेश नायक, नवीन नायक, रमेश नायक और पिंटू नायक जैसी प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति रही। सभी ने समाज की युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

पिलानी से सम्मानित हुए संतोष नायक, अभिनव नायक, कल्पना नायक, संजीव कुमार नायक, जय सिंह नायक (विद्युत विभाग), सुरेश नायक (लिखवा), विशाल नायक (पार्षद, पिलानी), संदीप नायक, सरिता नायक, कोच राजेंद्र नायक, राजपाल नायक, सोहन लाल नायक, राज नायक, यशपाल नायक, यश नायक, निखिल नायक, रोहित नायक, दीपक नायक, दुर्गा नायक, अनु नायक और बाबूलाल नायक को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक जिला अध्यक्ष बजरंग लाल नायक और जगदीश नायक ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया। मंच संचालन का दायित्व पिलानी पार्षद विशाल नायक ने बखूबी निभाया। दीपावली स्नेह मिलन के इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और समाज की प्रगति के लिए सामूहिक प्रयासों का संकल्प लिया।

समापन सत्र में नायक समाज सेवा संस्थान झुंझुनू की पूरी टीम ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संस्था ने यह संकल्प भी लिया कि भविष्य में ऐसे आयोजन लगातार जारी रहेंगे, ताकि समाज की नई पीढ़ी प्रेरणा प्राप्त कर आगे बढ़ सके।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!