झुंझुनू, 19 दिसम्बर 2024: शहर के माननगर में रोड नंबर दो और तीन के बीच स्थित एक दुकान को लेकर बुधवार शाम दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें तीन-चार महिलाएं घायल हो गईं।
क्या है मामला
सूचना के अनुसार, दुकान का किरायादार पिंकी देवी और दुकान मालिक संतोष गुप्ता के बीच लंबे समय से किराये को लेकर विवाद चल रहा था। दुकान मालिक का आरोप है कि पिंकी देवी दुकान का किराया नहीं दे रही थी और न ही दुकान खाली कर रही थी। वहीं, पिंकी देवी का कहना है कि उन्होंने पगड़ी देकर दुकान ली थी और समय पर किराया चुकाती रही हैं। बुधवार शाम जब पिंकी देवी दुकान खोलने गईं तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थानाध्यक्ष पवन कुमार चौबे मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए। पिंकी देवी ने पहले ही कोतवाली में मामला दर्ज कराया था जिसमें उन्होंने दुकान मालिक पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं, दुकान मालिक की ओर से आरती गुप्ता ने पिंकी देवी पर दुकान का किराया नहीं देने, जबरन ताला तोड़कर घुसने और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है।