झुंझुनू: लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता के दौरान झुंझुनू पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम ने थाना बगड़, चिड़ावा और सिंधाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से 4 पिस्टल, 3 देशी कट्टे, 2 मैगजीन, 35 जिंदा कारतूस और 3 खाली खोखे बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपियों में रविन्द्र कुमार उर्फ रवि, योगेश उर्फ योगी, नरेन्द्र उर्फ खिल्लु और प्रमोद कुमार शामिल हैं। रविन्द्र कुमार उर्फ रयि कुलोद खुर्द, योगेश उर्फ योगी सिलारपुरी, नरेन्द्र उर्फ खिल्लु पुहानिया और प्रमोद कुमार भडूंदा कलां के रहने वाले हैं।

पुलिस के अनुसार, योगेश उर्फ योगी थाना सिंधाना का एच.एस. भी है और बांछित ईनामी अपराधी भी है। उसके खिलाफ थाना सिंधाना और पिलानी के कई मामलों में वारंट जारी थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।
इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने पुलिस टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान जारी रखेगी और चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।