झुंझुनू तहसील कार्यालय में 4 मार्च को अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेश बजाड़ के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज चिड़ावा और पिलानी तहसील कार्यालय सहित जिले के समस्त राजस्व कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया।
पिलानी में नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में समस्त राजस्व कार्मिक व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सामुहिक कार्य बहिष्कार कर तहसील मुख्यालय पर धरना दिया। नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेश बजाड़ के साथ मारपीट के आरोपी बनवारी ढेवा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है। नायब तहसीलदार ने बताया कि जब तक मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर प्रभावी कानूनी कार्यवाही नहीं की जाएगी तब तक कार्य वहिष्कार जारी रहेगा। धरने पर बैठे राजस्वकर्मियों ने नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज करवाया।
चिड़ावा में धरने में ये हुए शामिल
चिड़ावा तहसील कार्यालय के समक्ष धरने पर रामनरेश ओला, कैलाश कविया, सरोज AAO, सुभिता, सुमित्रा, महेंद्र सैनी, सुशीला, प्रमोद नवनीत, कृष्ण कुमार आदि कर्मचारी शामिल हुए।
पिलानी में धरने में ये हुए शामिल
पिलानी तहसील पर धरने में कानूनगो अध्यक्ष सुरेश स्वामी, पटवार संघ अध्यक्ष राजेश धनखड़, मंत्रालयिक कर्मचारी अध्यक्ष मुकेश कुमार सैनी व पटवारी विनोद कुमार, राजेश नेहरा, प्रमोद कुमार, दिनेश पंचार, अजय पूनिया, सिंहराम लाम्बा, जयपालसिंह, अन्नु कुमारी, मंत्रालयिक कर्मचारी अनिल कुमार, सिलायच रणजीत व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।