झुंझुनू जिले के प्रभारी सचिव डॉ समित शर्मा आज नवलगढ आएंगे। शर्मा का लगभग सुबह 9:30 बजे नवलगढ़ बॉर्डर पर पहुंचने का कार्यक्रम है। इसके बाद वे वहां एक निजी शिक्षण संस्था के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे और सरकारी कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।
ये रहेगा कार्यक्रम
- जयपुर से नवलगढ (लगभग 3 घंटे)
- श्री नवलगढ सीनि. सै. स्कूल, नवलगढ
- महात्मा गांधी स्कूल नवलगढ
- पंचायत समिति नवलगढ
- तहसील कार्यालय / उपखण्ड कार्यालय नवलगढ
- सहायक अभियन्ता, पी.एच.ई.डी., नवलगढ
नवलगढ से झुंझनु (लगभग 1 घंटा)
- 1.PHED कार्य नवलडी एवं डूमरा
- 2.बलरिया स्कूल/आंगनवाडी
- 3.पी.एच.सी. माडासी / ग्राम पंचायत मांडासी
- 4.सी.सै. स्कूल माडासी / आंगनवाडी
- 5.डीटीओ ऑफिस झुंझुनू
- 6.वीडीके हॉस्पिटल झुंझुनू
- 7.अधीक्षण अभियन्ता पी.एच.ई.डी झुंझुनू
- 8.कलेक्ट्रेट सभागार झुंझुनू मीटिंग (4.00 बजे)
- 9.PHED अलसीसर