झुंझुनू, 27 सितम्बर 2024: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने झुंझुनू जिले के विकास को गति देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने झुंझुनू में 13.96 करोड़ रुपये की लागत से 16 सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी है।
क्या है यह योजना?
राज्य सरकार के बजट 2024-25 में की गई घोषणा के अनुसार, झुंझुनू जिले में कुल 31.70 किलोमीटर लंबी 16 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण से जिले के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।
किन-किन सड़कों का होगा निर्माण?
इन 16 सड़कों में नयासर स्टैंड से भूरासर, खतेहपुरा स्कूल से इंडाली, देरवाला बीबासर से हनुमानपुरा जोहड, पातुसरी देवीपुरा मैन रोड से ढ़ेवा का बास, जय पहाड़ी मैन सड़क से बोयल बस्ती, सुल्ताना तिराहे से सुल्ताना बाईपास, माखर मेन रोड से बगीची, खाजपुरा पुराना मेन रोड से जगमाल जी की ढाणी, कुलोद खुर्द से खाजपुरा पुराना, भूरासर का बास अम्बेडकर नगर से जीत की ढाणी, ढेवा का बास से मिश्रापुरा, स्टेट हाईवे-37 उदावास (अनाज मंडी ) से मीलों की ढाणी, भडोदा रोड से काली पहाड़ी के रास्ते हेजमपुरा, झुंझुनू इण्डाली मुख्य सड़क से ठाकुरों की ढाणी, मारिगसर – रूहिलो की ढाणी रसोडा बॉर्डर जैसी प्रमुख सड़कें शामिल हैं।
उपमुख्यमंत्री का निर्देश
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन सड़कों का निर्माण कार्य तत्काल शुरू करवाएं और गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर कार्य पूरा करवाएं।