झुंझुनू, 24 अक्टूबर, 2024: झुंझुनू विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को 7 उम्मीदवारों ने 8 नामांकन दाखिल किए हैं। आज नामांकन दाखिल करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के राजेन्द्र सिंह भाम्बू, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अमित ओला, निर्दलीय राजेन्द्र सिंह, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से नरेन्द्र सिंह, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से आमीन, निर्दलीय निशा कंवर और कैलाश कडवासरा ने अपने नामांकन रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव के समक्ष दाखिल किये हैं। अमित ओला ने नामांकन के 2 आवेदन प्रस्तुत किये हैं।
रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया कि 18 अक्टूबर को नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ होने के बाद अब तक 8 उम्मीदवारों ने 9 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उप चुनाव के लिए नामांकन शुक्रवार 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अन्तिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
नामांकन को लेकर आज जिला मुख्यालय पर दिन भर गहमागहमी रही। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह भाम्बू के नामांकन के लिए झुंझुनू आए। हेलिपैड पर भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने केशव आदर्श विद्या मन्दिर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। सीएम भजनलाल ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है। उन्होंने कहा उन्होंने कहा- झुंझुनूं की धरती अपनी मेहनत पर चलती है। यहां के लोगों ने दुनिया में यह साबित कर के दिखाया है। यहां का जवान हमारी सरहद पर भारत मां की रक्षा कर रहा है। सरकार ने 50 साल बाद शेखावाटी के लिए हरियाणा से यमुना के जल के लिए एमओयू किया है। यमुना का पानी आने के बाद ये धरती सोना उगलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा किसान धरती का सीना चीर कर हमारे देश की 140 करोड़ की जानता का पेट पाल रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में झुंझुनूं ने अलग पहचान बनाई है। आप किसे अपना प्रतिनिधि बनाएं, यह देखना चाहिए। जनसभा को केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी सम्बोधित किया।
बाद में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह भाम्बू रैली के साथ नामांकन के लिये पहुंचे जहां नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह शेखावत, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, निषीत ‘बबलू’ चौधरी, विश्वंभर पूनिया व अन्य नेताओं की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया।
विडियो देखें:
इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला ने भी आज सादगीपूर्ण तरीके से अपना नामांकन दाखिल किया। अमित ओला ने नामांकन के दो सेट रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये। इस दौरान सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार, पिलानी विधायक पितराम सिंह काला, उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी, झुंझुनू नगर परिषद सभापति नगमा बानो सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे। कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला ने इस अवसर पर कांग्रेस के सभी विधायकों, विधायक प्रत्याशियों, प्रधानों व समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि झुंझुनूं हमारा स्वाभिमान है और सभी के सहयोग से झुंझुनूं के विकास की डोर को हम और मजबूत करेंगे।
नामांकन से पहले अमित ओला ने आज सुबह पिता सांसद बिजेन्द्र सिंह ओला, मां पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पैतृक गांव अरड़ावता में अपने दादा पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा मन्दिर में पूजा की। बाद में अमित ओला झुंझुनूं में माननगर स्थित कार्यालय में समर्थकों व कार्यकर्ताओं से भी मिले।
विडियो देखें:
पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने भी आज निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। गुढ़ा ने इस मौके पर कांग्रेस और खासतौर पर ओला परिवार पर जम कर निशाना साधा। गुढ़ा ने कहा कि झुंझुनू में मुसलमानों ने 70 साल तक कांग्रेस और ओला परिवार का साथ दिया, लेकिन मुस्लिम समाज के विकास के लिए किसी ने कुछ नहीं किया। राजेंद्र गुढ़ा के साथ ही उनकी धर्मपत्नी निशा कंवर ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है।