झुंझुनूं, 10 अप्रैल 2025: महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती और भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में 11 अप्रैल को झुंझुनूं के अंबेडकर भवन में एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन युवा समाजसेवी व रक्तवीर राकेश बेसरवाल की तीसरी पुण्यतिथि को समर्पित होगा। शिविर की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए रक्तदाता हिस्सा लेंगे।

इस शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज अंबेडकर भवन में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉक्टर राजवीर बेसरवाल, अजय कुमार नुआ और भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास आल्हा मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर का प्रमुख उद्देश्य यह है कि हर जरूरतमंद तक समय पर रक्त पहुंचे और किसी गरीब को रक्त की कमी के चलते अपनों से अलग न होना पड़े।

अब तक सैकड़ों युवाओं ने इस शिविर में भाग लेने के लिए पंजीकरण करा लिया है। आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों को उम्मीद है कि यह शिविर समाज में रक्तदान के महत्व को उजागर करेगा और आपात स्थितियों में लोगों की जान बचाने में सहायक सिद्ध होगा।