झुंझुनूं, 28 दिसंबर 2024: जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन ने एक विशेष अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने शनिवार को आयोजित एक बैठक में इस अभियान की रूपरेखा तैयार की।
बैठक में अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के लिए सख्त निर्देश दिए गए। दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के लिए एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (iRAD) एप्लीकेशन पर दुर्घटनाओं की जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।
सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाने, ट्रैफिक नियमों के पालन की सख्ती और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सुधार कार्यों पर भी चर्चा की गई।
जिले में चिन्हित 18 ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इन क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, स्पीड ब्रेकर ठीक करवाने, जेबरा क्रॉसिंग और साइनबोर्ड लगाने जैसे सुधार कार्य किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर इस अभियान को प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता महेंद्र सिंह, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।