झुंझुनूं में रविवार 24 अगस्त से “संडे ऑन साइकिल अभियान” की शुरुआत होगी। पुलिस और आमजन एक साथ योग और साइक्लिंग कर फिटनेस और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश देंगे। इस अनोखे आयोजन का मकसद पुलिस-जनसम्पर्क को मजबूत करना और नागरिकों को साइक्लिंग व योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना है।
झुंझुनूं पुलिस की नई पहल
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से झुंझुनूं पुलिस “संडे ऑन साइकिल” अभियान का शुभारंभ करेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस आयोजन का मकसद नागरिकों में फिटनेस, अनुशासन और पुलिस-जन विश्वास को बढ़ावा देना है।
योग सेशन से होगी शुरुआत
रविवार सुबह 6:30 बजे पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में योग सत्र होगा। इसमें पुलिस अधिकारी, उनके परिवार, छात्र-छात्राएं और आमजन मिलकर आधे घंटे का योग करेंगे।
साइक्लिंग रैली से जागेगी फिटनेस चेतना
सुबह 7:15 बजे योग सत्र के बाद साइक्लिंग रैली शुरू होगी। यह रैली पुलिस लाइन से रवाना होकर रेलवे स्टेशन से होते हुए बलिदानी स्मारक तक पहुंचेगी। इसमें एनसीसी, स्काउट, सुरक्षा सखी, सीएलजी सदस्य, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और स्कूली विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
नागरिकों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह अभियान सिर्फ स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि समाज और पुलिस के रिश्तों को भी मजबूत करेगा। उन्होंने झुंझुनूं के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में इस फिटनेस और जागरूकता अभियान में शामिल होने की अपील की।