झुंझुनूं: जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र के कुमावास गांव में पशुओं के खिलाफ क्रूरता का एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गांव में एक व्यक्ति ने 2 और 3 अगस्त को खुलेआम बंदूक लेकर 25 से ज्यादा कुत्तों को गोली मार दी। आरोपी पूरे गांव में घूमता रहा और नजर आते ही कुत्तों पर गोली चला देता। यह भयावह दृश्य गांव के ही किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों में गुस्सा फैल गया।
जैसे ही वीडियो सामने आया, नवलगढ़ पुलिस ने 5 अगस्त को स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। हेड कांस्टेबल शुभकरण को जांच के लिए कुमावास भेजा गया, जहां शुरुआती जांच में सामने आया कि इस निर्मम फायरिंग के पीछे डुमरा निवासी श्योचंद बावरिया का हाथ है। पुलिस ने श्योचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है, साथ ही उसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।
हमिरी कलां गांव की पूर्व सरपंच सरोज झांझड़िया ने इस घटना को पूरी तरह सोची-समझी साजिश बताया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कहा कि श्योचंद और उसके करीब 5–7 साथियों ने मिलकर यह घटना अंजाम दी। पूर्व सरपंच का आरोप है कि आरोपी पहले भी गांव में इसी तरह जानवरों को निशाना बना चुका है और गांव में डर का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहा है।
श्योचंद का दावा है कि कुत्तों ने उसकी बकरियों को मार दिया था, इसलिए उसने यह कदम उठाया, लेकिन गांववासियों और पूर्व सरपंच का कहना है कि यह बहाना झूठा है और आरोपी सिर्फ मुआवजा लेने की योजना बना रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह पूरी तरह योजनाबद्ध हिंसा है ताकि गांव में आतंक का माहौल बनाया जा सके।
इस निर्ममता को लेकर पशु प्रेमी संगठनों और आम लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। उनका कहना है कि बेजुबान जानवरों के साथ इस तरह की हिंसा समाज में बढ़ती असहिष्णुता को दिखाती है और प्रशासन को दोषियों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आगे ऐसा क्रूर कृत्य कोई न दोहराए।