झुंझुनूं, 18 दिसम्बर 2024: जिले में पेयजल आपूर्ति की समस्या को लेकर जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बुधवार को एक बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
नहरी पानी की आपूर्ति में बाधा आने पर टैंकरों से पानी पहुंचाएं
जिला कलक्टर ने कहा कि यदि नहरी पानी की आपूर्ति में कोई बाधा आती है तो ऐसे क्षेत्रों में टैंकरों से नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जन को कहीं भी पेयजल आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
बीड़ क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान
बैठक में जिला कलक्टर ने बीड़ क्षेत्र में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया। उन्होंने बीड़ स्थित पुराने पंप हाउस और भूरासर स्थित पुराने पंप हाउस के जीर्णोद्धार के निर्देश दिए। इन पंप हाउसों के चालू होने से इस क्षेत्र में ट्यूबवेल से पेयजल सप्लाई की जा सकेगी और नहरी पानी पर निर्भरता कम होगी।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में पीएचईडी एसई सुभाष नेहरा, पीएचईडी-प्रोजेक्ट एसई शरद माथुर, एक्सईएन (प्रोजेक्ट) महेंद्र वर्मा, पीएचईडी एक्सईएन रोहिताश कुमार, एईएन पुनित सैनी, राकेश ओला और सुमित चौधरी आदि मौजूद रहे।