झुंझुनूं जिले के बबाई थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन विवाद में शामिल 10 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और वृताधिकारी खेतड़ी जुल्फीकार अली के सुपरविजन में यह कार्रवाई हुई।
बोलेरो गाड़ियों से फैलाई जा रही थी दहशत
गांव पदेवा में अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दो बोलेरो गाड़ियों—आरजे 18 टीए 3258 और आरजे 01 यूए 9546 में सवार होकर कुछ युवक पहुंचे और इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों गाड़ियों को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत जब्त कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी कौन-कौन हैं
पुलिस ने इस कार्रवाई में विकास गुर्जर, दीपक गुर्जर, कालूराम उर्फ महेंद्र, महिपाल उर्फ धोलू, कमलेश गुर्जर, ललित कुमार गुर्जर, जगदीश प्रसाद गुर्जर, हंसराज वर्मा, महीपाल गुर्जर और विकाश कुमार को हिरासत में लिया। इनमें से अधिकांश आरोपी झुंझुनूं, सीकर और आसपास के गांवों के रहने वाले हैं।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस अभियान का नेतृत्व बबाई थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने किया। उनकी टीम में हैडकांस्टेबल पप्पुराम, हैडकांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल बलवीर सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार और चालक अर्जुनलाल शामिल रहे। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में शांति व्यवस्था बहाल की और दोनों पक्षों को कानून के दायरे में लाया।