झुंझुनूं: पुलिस थाना सदर झुंझुनूं ने दिनदहाड़े हुई नकबजनी की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी परिवादी का सगा भतीजा ही निकला। पुलिस ने आरोपी से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए हैं।
घर की दीवार फांदकर की चोरी, संदूक से उड़ाए आभूषण
17 अक्टूबर को इन्द्राज निवासी बुगालिया की ढाणी तन अजाड़ी खुर्द ने रिपोर्ट दी थी कि दोपहर लगभग 12 बजे अज्ञात चोर घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे और संदूक के ताले तोड़कर उसमें रखे दो टेवटा, एक बोरला व अन्य आभूषण चोरी कर ले गए। मामले में सदर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
तकनीकी जांच में खुला राज — परिवार का ही सदस्य था चोर
जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य जुटाए और शक के आधार पर इन्द्राज के भतीजे वीरेंद्र उर्फ बंटी निवासी बुगालिया की ढाणी तन अजाड़ी खुर्द से पूछताछ की। शुरू में उसने गोलमोल जवाब दिए, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए दो टेवटा और एक जोड़ी पायजेब बरामद कर लिए। फिलहाल आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उसने अन्य वारदातें तो नहीं कीं।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई में थानाधिकारी मांगीलाल मीणा, उपनिरीक्षक मोहनलाल, कांस्टेबल विकास, शंभूदयाल, साइबर सेल के दिनेश कुमार और अरविंद कुमार का विशेष योगदान रहा। टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण, तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय सूचना के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई।





