झुंझुनूं: राष्ट्रीय जाट महासंघ ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। महासंघ के पदाधिकारियों ने केंद्रीय विद्यालय के पास CCTV कैमरे लगाने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर अरुण गर्ग को ज्ञापन सौंपा। इस कदम को लाडली सुरक्षा योजना से जोड़ते हुए स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने भी समर्थन दिया है।
झुंझुनूं के केंद्रीय विद्यालय के दक्षिण दिशा की दीवार के साथ बनी सड़क से करीब आधे छात्र-छात्राएं रोजाना स्कूल आते-जाते हैं। इस मार्ग पर पार्क और दीवार होने के कारण इलाका अक्सर सुनसान रहता है। ऐसे में कुछ मनचले युवक छात्राओं से छेड़छाड़ जैसी हरकतें करते हैं, जिससे अभिभावक चिंतित हैं।
प्रदेश सचिव रामकुमार झाझडिया ने बताया कि इस इलाके में लाडली सुरक्षा योजना के तहत CCTV कैमरे लगाए जाने जरूरी हैं, ताकि छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके।
राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया और प्रदेश सचिव रामकुमार झाझडिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर अरुण गर्ग को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर डॉ. चंद्र प्रकाश, रामनिवास मोटसरा, अनिल कृष्णिया, धर्मपाल डारा, नितेश दनेवा, अंजना झाझड़िया, अनीता दनेवा, सुनीता सिहाग, नीलम, किताब देवी दनेवा, अनीता, मंजू, दीपिका और सुमित्रा मोटसरा सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से कैमरे लगाने की मांग को मजबूती से उठाया।
महासंघ के सदस्यों का कहना है कि लाडली सुरक्षा योजना के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरों की स्थापना से बालिकाओं की सुरक्षा में अभूतपूर्व सुधार आएगा। इससे असामाजिक तत्वों की पहचान आसान होगी और छात्राओं में भी सुरक्षा का भाव बढ़ेगा।





