झुंझुनू, 25 जनवरी 2025: झुंझुनू में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने शहीद स्मारक पर दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक और अधिकारी मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम में एडीएम अजय कुमार आर्य, जिला परिषद के सीईओ कैलाश चंद्र शर्मा, झुंझुनू एसडीएम हवाई सिंह यादव, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अनिल पूनिया सहित गौरव सेनानी शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजपाल फोगाट भी उपस्थित रहे।