झुंझुनूं : जिले में अवैध शराब के खिलाफ चल रही मुहिम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला स्पेशल टीम और थाना कोतवाली झुंझुनूं की संयुक्त कार्रवाई में आजम नगर से 23 पेटी यानी 269 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए टीम को 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है।
मुखबीर की सूचना पर पहुंची पुलिस
आज 8 सितंबर को डीएसटी को सूचना मिली थी कि आजम नगर में एक मकान में अवैध शराब रखी हुई है। इस सूचना के आधार पर थाना कोतवाली की टीम ने छापेमारी की और मकान से 23 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।
कार्यवाही में शामिल पुलिसकर्मी
इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों में रामनिवास (उनि), शेरसिंह (सउनि), शशीकांत (एचसी), आशुराम, विकास, कुलदीप, रेखा (सभी कानि), मोहनलाल (एचसी), योगेन्द्र, संदीप, सुरेश, दिनेश और अमित (सभी कानि) शामिल थे।
विशेष योगदान
इस कार्रवाई में रामनिवास, शेरसिंह और अमित का विशेष योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने कहा कि पुलिस अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे अवैध गतिविधियों में शामिल होने से बचें।