झुंझुनूं: पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में जिले में चल रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विशेष अभियान के तहत झुंझुनूं पुलिस ने बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। बगड़ पुलिस ने जहां जिले के टॉप-10 हार्डकोर अपराधी और उसके इनामी साथी को गिरफ्तार किया है, वहीं सुलताना पुलिस ने एक 5 हजारी इनामी हिस्ट्रीशीटर को दबोचा है। इसके अलावा चिड़ावा, पचेरी कलां, गोठड़ा और खेतड़ी पुलिस ने भी अपहरण, लूट, मारपीट और अवैध शराब के मामलों में कई आरोपियों और फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
टॉप-10 हार्डकोर और 5 हजारी इनामी सहित 4 लुटेरे बगड़ में गिरफ्तार

बगड़ पुलिस ने 5 महीने से फरार चल रहे चार खूंखार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसमें जिले का टॉप-10 और 10,000 रुपये का इनामी हार्डकोर अपराधी नितिश उर्फ ब्लेक और 5,000 रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर संदीप उर्फ डांग शामिल हैं।
22 मई 2025 को सुलताना निवासी अमित कुमार बाइक से झुंझुनूं से अपने गांव जा रहा था। प्रतापपुरा अंडरपास के पास एक स्विफ्ट गाड़ी ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया। गाड़ी से नितिश उर्फ ब्लेक, संदीप डांग, अनुज उर्फ भानजा, अजय माखर और राहुल उतरे, जिनके हाथों में पाइप थे। अमित ने डरकर भागने की कोशिश की तो उन्होंने गाड़ी से पीछा कर उसे पकड़ा और पाइपों से बेरहमी से पीटा। इसके बाद वे उसकी सोने की चेन, झुमके और जेब में रखे 48,000 रुपये छीनकर फरार हो गए थे।
बगड़ थानाधिकारी सुभाषचन्द सामोता के नेतृत्व में गठित टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पता चला कि आरोपी जयपुर और मुंबई में फरारी काट रहे थे। 8 अक्टूबर को डीएसटी के कांस्टेबल अमित कुमार ने सूचना दी कि नितिश ब्लेक अपने गांव माखर की ढाणी आया हुआ है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर नितिश और उसके साथी राहुल पुनिया को भागने की कोशिश करते हुए दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर इनामी अपराधी संदीप डांग और अजय जाखड़ को भी मठ बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
नितिश उर्फ ब्लेक एक हार्डकोर अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से 17 मामले दर्ज हैं। वहीं, संदीप उर्फ डांग बिशनपुरा का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर भी 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
5 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर सुलताना में गिरफ्तार

सुलताना थानाधिकारी संतोष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक साल से फरार चल रहे 5,000 रुपये के इनामी स्थाई वारंटी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है। ओमप्रकाश सुलताना थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर चोरी व नकबजनी के कई मामले दर्ज हैं। वह थाना सदर झुंझुनूं, नवलगढ़, बगड़, बिसाऊ और सिंघाना में भी वांछित था। पुलिस को उसके सुलताना में होने की सूचना मिली, जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया। इस कार्रवाई में कांस्टेबल कृष्ण कुमार का विशेष योगदान रहा।
अपहरण, मारपीट और लूट के फरार वारंटी भी चढ़े हत्थे

गोठड़ा: थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व में टीम ने नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में नामजद आरोपी यालसर (सीकर) निवासी सुनील कुमार गढ़वाल को गिरफ्तार किया है।

पचेरी कलां: थानाधिकारी राजपाल के नेतृत्व में टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया। मारपीट के मामले में फरार महिला वारंटी जीवन ज्योत को भटिंडा (पंजाब) से दस्तयाब किया गया। वहीं, मारपीट और लूट के मामले में फरार स्थाई वारंटी राधेश्याम अहीर को जयपुर से गिरफ्तार किया गया।

खेतड़ी: थानाधिकारी कैलाशचंद के नेतृत्व में टीम ने एक स्थाई वारंटी सिंघाना निवासी रामचन्द्र सैनी को गिरफ्तार किया।
अवैध शराब बेचने वाले भी गिरफ्तार

चिड़ावा: आशाराम गुर्जर के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर ओजटू बाईपास स्थित बावलियां बाबा बस स्टैंड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था। आरोपी की पहचान धींधवा बिचला निवासी राहुल उर्फ पिन्टु के रूप में हुई। उसके कब्जे से एक कट्टे में रखे 48 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की गई।
खेतड़ी: पुलिस टीम ने अवैध देशी शराब के मामले में फरार चल रहे आरोपी रामचंद्र गुर्जर को गिरफ्तार किया। आरोपी कुछ दिन पहले पुलिस को देखकर फरार हो गया था और मौके पर 48 पव्वे शराब छोड़ गया था, जिसे पुलिस ने पहचान लिया था।





