Sunday, December 7, 2025
Homeझुन्झुनूझुंझुनूं पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन'! 25 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले...

झुंझुनूं पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’! 25 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, अवैध शराब तस्कर, मंदिर चोर और फरार वारंटी सहित 6 गिरफ्तार

झुंझुनूं: जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में झुंझुनूं पुलिस ने जिले भर में अपराधियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान छेड़ दिया है। नवलगढ़ पुलिस ने जहां 25 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, वहीं गुढ़ागौड़जी, पिलानी, सिंघाना, बगड़ समेत कई थानों ने अवैध शराब तस्करों, चोरों और फरार वारंटियों पर शिकंजा कसा है। इस चौतरफा कार्रवाई से जिले में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।

नवलगढ़ पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई: 25 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा

नवलगढ़ थानाधिकारी राधेश्याम सांखला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने साइबर ठगी करने वाले एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक और सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल 6 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। यह गिरोह राजस्थान समेत देश के 14 राज्यों में सक्रिय था और इनके खिलाफ 60 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हैं।

पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का सरगना विदेशी नंबरों से टेलीग्राम/व्हाट्सएप पर ‘किंग’ या ‘बोस’ बनकर निर्देश देता था। गिरोह ने जयपुर में फर्जी फर्म के नाम पर ऑफिस खोल रखा था, जहां सीकर और नवलगढ़ के लड़कों को सैलरी पर रखकर साइबर ठगी को अंजाम दिया जाता था। ये लोग किराए के बैंक खातों (Mule Accounts) का इस्तेमाल करते थे, जिनमें अब तक 25 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन सामने आया है। गिरफ्तार आरोपी बनवारीलाल कुमावत निवासी बधाल (जयपुर) ने अकेले ही 15 से ज्यादा खाते उपलब्ध कराए थे, जिनमें 5 करोड़ का लेनदेन मिला है। इससे पहले पुलिस विकास सैनी, नवीन सिंह, विजयपाल, अशोक नागर और गोगराज को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस टीम में सुरेश कुमार, शुभकरण, विनोद, विजेन्द्र तथा विशेष भूमिका में रहे नरेन्द्र और कुलदीप शामिल थे।

अवैध शराब पर शिकंजा: 4 थानों ने दबोचे तस्कर और वारंटी

जिले में अवैध शराब के खिलाफ भी अभियान चलाया गया। गुढ़ागौड़जी में राममनोहर के नेतृत्व में टीम ने हांसलसर निवासी 19 वर्षीय ऋषिपाल मेघवाल को 40 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पिलानी में रणजीत सिंह सेवदा की टीम ने लिखवा निवासी सुभाष चंद्र को 94 पव्वों के साथ दबोचा। इसी तरह सुलताना में संतोष के नेतृत्व में टीम ने किठाना निवासी प्रवीण सिंह को 48 पव्वों के साथ पकड़ा, जबकि मण्डावा में रामनिवास की टीम ने मोडसरा का बास निवासी ज्ञानप्रकाश को 48 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया, जिसका पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है।

वहीं, बगड़ पुलिस ने सुभाषचन्द्र के नेतृत्व में 18 महीने से फरार चल रहे स्थाई वारंटी विरेन्द्र उर्फ टैम्पो निवासी भिवानी (हरियाणा) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। सिंघाना पुलिस ने सीताराम के नेतृत्व में हथकढ़ शराब बेचने के मामले में फरार चल रहे धर्मवीर निवासी चितोसा को गिरफ्तार किया।

मंदिरों और घरों में चोरी करने वाले भी गिरफ्तार


चोरी की वारदातों पर लगाम कसते हुए गोठड़ा पुलिस ने हेमराज के नेतृत्व में मंदिरों के दानपात्रों से नकदी चुराने वाले आरोपी धुडाराम उर्फ हाडां निवासी नीमकाथाना को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने झुंझुनूं और सीकर में कई मंदिरों में चोरी करना कबूल किया है। वहीं, सिंघाना में सीताराम के नेतृत्व में टीम ने एसी के तांबे के पाइप चोरी करने वाले दो आरोपियों, सुभाष जांगिड़ निवासी महराणा और रवी नायक निवासी बनवास को गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!