झुंझुनूं: जिले में पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में चलाए गए एरिया डोमिनेशन अभियान ने अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है। जिलेभर में 25 से 31 अगस्त तक चली इस विशेष मुहिम में पुलिस ने अवैध शराब के धंधेबाजों, शांतिभंग करने वालों और सरपंच पर हमला करने वाले आरोपियों पर शिकंजा कसा।
मेहाड़ा थाना: महिला ने छोड़ी अवैध हथकड़ शराब
मेहाड़ा थाना क्षेत्र के गांव नालपुर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुमन पत्नी राजेश मीणा के कब्जे से दो लीटर हथकड़ देशी शराब बरामद की। आरोपी महिला पुलिस को देखकर भाग निकली और शराब वहीं छोड़ गई। आबकारी अधिनियम की धारा 16/54 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
नवलगढ़ थाना: बाबा रामदेव मेले में दहशत फैलाने वाले गिरफ्तार

बाबा रामदेव मेले में नवलगढ़ थाना पुलिस ने दो युवकों प्रवीण जाट और प्रदीप मेघवाल को गैर सायलान करार देते हुए गिरफ्तार किया। दोनों ने गाटर लगी बिना नंबर की कैंपर गाड़ी से भगदड़ मचाई। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि आरोपियों ने व्हाट्सऐप पर स्टेटस डाला था – “सात मुल्कों की पुलिस भी मुझे नहीं पकड़ सकती।”
पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई करते हुए वाहन भी जब्त कर लिया।
बबाई थाना: 36 पव्वे देशी शराब के साथ युवक दबोचा

बबाई थाना पुलिस ने हरडिया रोड पर दबिश देकर सुरेश कुमार नायक को गिरफ्तार किया। उसके पास से सफेद प्लास्टिक की बोरी में 36 पव्वे देशी शराब बरामद हुई। आरोपी से जब लाइसेंस मांगा गया तो वह नहीं दिखा पाया। आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
सूरजगढ़ थाना: सरपंच पर हमला करने वाला 10वां आरोपी गिरफ्तार
15 जुलाई को सूरजगढ़ में काकोड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच संदीप कुमार और उनके साथी देवीसिंह पर बोलेरो और कैंपर से हमला किया गया था। इस घटना में लाठी-सरियों से वार कर गाड़ी भी तोड़ी गई थी।
अब पुलिस ने इस मामले में अंकित उर्फ मेंटल (19) निवासी धत्तरवाला को गिरफ्तार किया है। इससे पहले राहुल उर्फ बाबा, शेरसिंह उर्फ भुणिया, विजय कुमार, अरुण, रवि कुमार, अर्पित, जलेसिंह और रोहित उर्फ मोनू सहित 9 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।
सात दिन का अभियान: 135 गिरफ्तार, 273 जगह दबिश
जिलेभर में 59 टीमों और 218 पुलिसकर्मियों ने मिलकर सात दिनों में 273 जगह दबिश दी। इस दौरान:
135 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
232 पव्वे और 2 लीटर हथकड़ शराब जब्त हुई।
हत्या, लूट, डकैती और महिला अत्याचार के मामलों में 6 वांछित आरोपी पकड़े गए।
62 लोगों को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लिया गया।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि इस अभियान का मकसद अपराधियों को रोकना और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत करना है।





