झुंझुनूं: मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार जिले में आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. अरुण गर्ग ने आदेश जारी कर बताया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए 25 अगस्त 2025 तक कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 8वीं तक संचालित सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी रहेगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। लगातार हो रही वर्षा और अगले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी के चलते किसी भी प्रकार की दुर्घटना या असुविधा से बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है।
डॉ. गर्ग ने सभी स्कूल प्रधानों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश का कड़ाई से पालन करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकतानुसार आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इस आदेश की प्रतिलिपि माध्यमिक शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उपखंड अधिकारियों, पुलिस अधीक्षक और अन्य संबंधित विभागों को भी भेजी गई है।
इसका असर जिले के हजारों बच्चों पर पड़ेगा और उन्हें आगामी दिनों में अवकाश का लाभ मिलेगा, वहीं प्रशासन ने अभिभावकों से भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर सजग रहने की अपील की है।