झुंझुनूं, 20 मई: 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम घोषित होने के बाद, झुंझुनूं के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं। इनमें से कई छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
विशेष कवरेज:
समाचार झुन्झुनू 24 ऐसे सभी छात्रों की विशेष कवरेज करने जा रहा है जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में कला, विज्ञान या वाणिज्य विषयों में से किसी में भी 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
कैसे करें भागीदारी:
अगर आपके दोस्त, परिवार, रिश्तेदार या आसपास के किसी गांव में ऐसा कोई छात्र है जिसने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, तो आप उनकी जानकारी समाचार झुन्झुनू 24 के साथ साझा कर सकते हैं।
जरूरी जानकारी:
छात्र का पासपोर्ट साइज फोटोविषयप्राप्त अंकों का प्रतिशतछात्र का नाममाता-पिता का नामस्कूल का नामगांव का नामछात्र या माता-पिता का मोबाइल नंबर
यह जानकारी आप निम्नलिखित नंबरों पर भेज सकते हैं:
9309399977, 9571433444
समाचार झुन्झुनू 24 इन छात्रों की कहानियों को जनता के समक्ष लाकर उन्हें प्रोत्साहित करना चाहता है।
1) बिसाऊ के हिमांशु ने साइंस में प्राप्त किए 93.60%
बिसाऊ कस्बे के सेठ दुर्गादत्त जटिया गवर्नमेंट सी. सै. स्कूल के हिमांशु पुजारी ने साइंस में 93.60% प्राप्त कर पिता कैलाश पुजारी व माता शशि देवी का नाम रोशन किया।

2) चिड़ावा के कृष्ण शेखावत ने कला वर्ग में प्राप्त किए 93.40% अंक
चिड़ावा की महात्मा गांधी राजकीय उ.मा. विद्यालय मालियों की बगीची के छात्र कृष्ण शेखावत ने कला वर्ग में 93.40% अंक प्राप्त कर विद्यालय व पिता राजू सिंह का नाम रोशन किया।

3) चिड़ावा की गरिमा गुर्जर ने साइंस में प्राप्त किए 95.80% अंक
चिड़ावा की गरिमा गुर्जर ने साइंस में 95.80% अंक प्राप्त कर अपने स्कूल राजस्थान पब्लिक सी. सै. स्कूल, पिता मनोहर लाल गुर्जर व माता बबिता का नाम रोशन किया है।

4) पिलानी के चेतन जांगिड़ ने साइंस में प्राप्त किए 97% अंक
पिलानी कस्बे के टैगोर पब्लिक सी. सै. स्कूल के कक्षा 12वीं के विद्यार्थी चेतन जांगिड़ ने साइंस में 97% अंक हासिल कर अपने विद्यालय, पिता विनोद जांगिड़ व माता रेखा जांगिड़ का नाम रोशन किया है।

5) झुंझुनूं की पूजा सिंह ने 12वीं साइंस में प्राप्त किए 91.20% अंक
झुंझुनूं की पूजा सिंह ने 12वीं साइंस में 91.20% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय गुरुकृपा पब्लिक स्कूल (घोड़ीवारा) का व अपने पिता राजेश बजाड़ (अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, तहसील झुंझुनूं ) का नाम रौशन किया है।

6) चिड़ावा की होनहार बेटी मधु नायक ने कला वर्ग में प्राप्त किए 90.40% अंक
चिड़ावा की होनहार बेटी मधु नायक पुत्री नंदकिशोर नायक ने 12वीं कला वर्ग में 90.40% अंक प्राप्त कर अपने परिवार व विद्यालय राजकला राजकीय आदर्श उ. मा. विद्यालय का नाम रौशन किया है।
