झुंझुनूं – जिले के सबसे बडे अस्पताल राजकीय भगवान दास खेतान जिला अस्पताल (BDK) में एनपीए (नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस) लेने वाले 39 डॉक्टरों की सूची सार्वजनिक कर दी गई है। यह सूची जिला अस्पताल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। चिकित्सा विभाग ने यह कदम एनपीए लेने के बाद भी मरीजों से फीस वसूलने की शिकायतों पर उठाया है।
क्या है एनपीए?
एनपीए एक भत्ता है जो सरकारी सेवा में कार्यरत चिकित्सकों को दिया जाता है यदि वे निजी प्रैक्टिस नहीं करते हैं। एनपीए लेने वाले चिकित्सकों को सरकारी नियमों के तहत मरीजों से फीस नहीं लेनी चाहिए।
जिला अस्पताल में 39 डॉक्टर एनपीए ले रहे हैं
जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. संदीप पचार ने बताया कि जिला अस्पताल के 39 डॉक्टर एनपीए ले रहे हैं। इन डॉक्टरों की सूची अस्पताल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी एनपीए लेने वाला डॉक्टर मरीजों से फीस वसूल करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चिकित्सा विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि एनपीए लेने वाले कई डॉक्टर अस्पताल के बाहर प्रैक्टिस के नाम पर मरीजों से फीस वसूल कर रहे हैं। विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एनपीए लेने वाले डॉक्टरों की सूची सार्वजनिक करने का फैसला किया। यह सूची हर माह अपडेट भी की जाएगी। सभी सार्वजनिक अस्पतालों पर इस तरह की सूची चस्पा की जाएगी।
यह कदम मरीजों को राहत देगा
यह कदम मरीजों को राहत देगा। अब मरीज यह जान सकेंगे कि कौन सा डॉक्टर एनपीए ले रहा है और उनसे फीस नहीं ले सकता।