मुंबई: बॉलीवुड अभी तक दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन से उभरा भी नहीं था कि इंडस्ट्री से एक और दुखद समाचार सामने आया है। लोकप्रिय अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि किम फर्नांडिस पिछले कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार थीं और उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
13 दिन तक ICU में रहीं भर्ती, रविवार को तोड़ा दम
सूत्रों के अनुसार, किम फर्नांडिस को 24 मार्च को अचानक स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह बीते 13 दिनों से ICU में थीं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। जैसे ही जैकलीन को इस बारे में जानकारी मिली, उन्होंने अपने सभी कमिटमेंट्स को स्थगित कर मुंबई वापस आने का निर्णय लिया और मां की सेवा में जुट गईं।

प्राइवेट तरीके से होगा अंतिम संस्कार
किम फर्नांडिस के निधन की खबर रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई। जैकलीन की ओर से हालांकि कोई आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि उनका अंतिम संस्कार निजी तौर पर किया जाएगा, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद रहेंगे।
मां के लिए छोड़ा IPL इवेंट, सलमान खान पहुंचे मिलने
जैकलीन फर्नांडिस को 26 मार्च को आईपीएल 2025 की उद्घाटन समारोह में गुवाहाटी में परफॉर्म करना था, लेकिन मां की बिगड़ती तबीयत के चलते उन्होंने यह इवेंट छोड़ दिया और सीधे मुंबई लौट आईं। बताया जा रहा है कि जैकलीन की मां जब अस्पताल में भर्ती थीं, तब अभिनेता सलमान खान भी उन्हें देखने पहुंचे थे। सलमान और जैकलीन की करीबी दोस्ती किसी से छुपी नहीं है और उन्होंने फिल्म ‘किक’ में साथ काम भी किया है।
मां की छांव छिनने से भावुक हुईं जैकलीन
जैकलीन फर्नांडिस हमेशा अपनी मां के बेहद करीब रही हैं। भले ही किम फर्नांडिस लाइमलाइट से दूर रहीं, लेकिन वह बेटी के करियर के हर मोड़ पर मजबूत स्तंभ की तरह खड़ी रहीं। मां के निधन से जैकलीन टूट चुकी हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह सदमे में हैं। फिलहाल वह किसी से बातचीत नहीं कर रही हैं और पूरी तरह से निजी समय में मां को अलविदा कहने की तैयारी में हैं।

Advertisement’s
वर्क फ्रंट: ‘फतेह’ के बाद कई बड़ी फिल्में लाइन में
जैकलीन फर्नांडिस आखिरी बार अभिनेता सोनू सूद के साथ फिल्म ‘फतेह’ में नजर आई थीं। अब वह अजय देवगन के साथ बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘वेलकम 5’ में नजर आने वाली हैं। फिलहाल, मां के निधन के कारण उनके सभी शूटिंग शेड्यूल को रोक दिया गया है।