Thursday, November 21, 2024
Homeचिड़ावाजीवनी इंटरनेशनल स्कूल में कर्तव्य बोध सह-सम्मान समारोह का आयोजन, छात्रों को...

जीवनी इंटरनेशनल स्कूल में कर्तव्य बोध सह-सम्मान समारोह का आयोजन, छात्रों को किया गया सम्मानित

अडूका (चिड़ावा): जीवनी इंटरनेशनल स्कूल में दिनांक 13 जुलाई 2024 को छात्रों में कर्तव्य बोध जागृत करने के लिए कर्तव्य बोध सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन सांवरमल मील, सचिव भगवती मील और निदेशक रीतेश मील ने की।

प्रधानाचार्य का संबोधन:

प्रधानाचार्य राजेश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में किसी भी कार्य को पूर्ण करने का दायित्व होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कर्तव्य बोध ही सफलता की कुंजी है।

छात्रों का सम्मान:

इस सम्मान समारोह में जीवनी इंटरनेशनल स्कूल के गंगा, यमुना, कृष्णा और कावेरी चारों सदनों का प्रतिनिधित्व करने वाले विद्यार्थियों को बेज पहनाकर सम्मानित किया गया। निदेशक रीतेश मील ने गंगा सदन, यमुना सदन, कृष्णा सदन और कावेरी सदन से वाइस कैप्टन और हाउस कैप्टन का नाम मनोनीत कर विद्यार्थियों का सम्मान किया।

चेयरपर्सन का संदेश:

चेयरपर्सन सांवरमल मील ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में हर क्षेत्र में अग्रसर रहने के लिए प्रत्येक कार्य के प्रति अनुशासित रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्तव्य बोध ही एक ऐसा गुण है जो हमें जीवन में सफलता दिलाता है।

उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ कार्यक्रम:

यह कार्यक्रम उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!