झुंझुनूं: आज सुबह जिले में सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया। प्रातः 4 बजे से 6 बजे तक पूरे जिले में पुलिस द्वारा ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई। इस औचक तलाशी अभियान का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों की धरपकड़, अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
25 अगस्त से चला यह अभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा। इस दौरान नाकाबंदी का समय व स्थान परिवर्तित होते रहेंगे।
जिला पुलिस अधीक्षक ने संभाली कमान
इस सघन नाकाबंदी की कमान जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय ने खुद संभाली। उनके नेतृत्व में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी), वृताधिकारी और थानाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहे। पुलिस जाब्ता संवेदनशील इलाकों में चौकन्ना रहा और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी।
प्रमुख मार्गों पर सख्त निगरानी
नाकाबंदी के दौरान जिले के सभी प्रमुख मार्गों, हाईवे और संवेदनशील स्थानों पर आने-जाने वाले हर वाहन की जांच की गई। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ली गई ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों, तस्करी या अपराध को रोका जा सके।

अभियान से जनता में भरोसा
पुलिस की इस कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ है। जिलेवासियों ने इस कदम को सराहा और इसे अपराध रोकने की दिशा में अहम प्रयास बताया।