नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को एक और झटका दिया है। कंपनी ने अपने 149 रुपये और 179 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान को चुपचाप हटा दिया है। ये प्लान उन यूजर्स के लिए लोकप्रिय थे जो कम कीमत में डेटा और कॉलिंग चाहते थे।
यह बदलाव 3 जुलाई को टैरिफ बढ़ोतरी के बाद किया गया है, जब जियो ने इन प्लानों की वैलिडिटी कम कर दी थी। अब, जियो का सबसे सस्ता वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान 189 रुपये का है, जिसमें 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है।
पहले 155 रुपये में मिलता था 189 रुपये वाला प्लान
गौरतलब है कि 3 जुलाई से पहले, 189 रुपये वाला प्लान 155 रुपये में मिलता था। जियो के इस कदम से उन यूजर्स को निराशा होगी जो कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान चाहते हैं।
एयरटेल और वीआई में भी 199 रुपये से शुरू होते हैं प्लान
एयरटेल और वीआई में भी 199 रुपये से शुरू होने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं जिनमें 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
जियो के अन्य प्रीपेड रिचार्ज प्लानों की नई कीमतें:
- 209 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 249 रुपये का हो गया है।
- 239 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 299 रुपये का हो गया है।
- 349 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 399 रुपये का हो गया है।
- 399 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 449 रुपये का हो गया है।